प्रक्ष 5- निम्नलिखित पठित पाठ के गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे दिए हुए प्रश्नों के उत्तर
एक सप्ताह तक दोनों मित्र वहां बंधे पड़े रहे ।किसी ने चारे का एक तृण तक न डाला। हां,एक बार पानी दिखा दिया जाता था। यही
उनका आधार था दोनों इतने दुर्बल हो गए थे कि उठा तक न जाता था, ठठरियां निकल आई थी।
एक दिन बाड़े के सामने डुग्गी बजने लगी और दोपहर होते-होते वहां पचास-साठ आदमी जमा हो गए। तब दोनों मित्र निकाले गए
और उनकी देखभाल होने लगी। लोग आ-आकर उनकी सूरत देखते और मन फीका करके चले जाते। ऐसे मृतक बैलों का कौन
खरीददार होता?
(2+2+2)
1-हीरा और मोती की ठठरियां क्यों निकल आई थी?
2-बाड़े के सामने डुग्गी क्यों बज रही थी?
प्रश्न-
Answers
Answered by
2
Explanation:
हीरा और मोती की ठठरियां इसलिए निकल आई थी क्योंकि वह ऐसी जगह पर बंद थे जहां उन्हें 1 हफ्ते तक खाना नहीं दिया गया था दिन में 1 बार पानी पिलाया जाता था .
please mark me as brainliest
Similar questions