CBSE BOARD XII, asked by neerajscl256, 6 months ago



प्रक्ष8:- अभिवादन और परिचय क्या है इसके प्रकार कौन-कौन से है।​

Answers

Answered by shailendrasingh59
4

Answer:

अभिवादन (greeting) मानव संचार की वह क्रिया होती है जिसमें व्यक्ति एक-दूसरे को अपनी उपस्थिति से अवगत कराते हैं और दूसरे की उपस्थिति को स्वीकारते हैं। अक्सर इसमें दूसरे की उपस्थिति का स्वागत करा जाता है या उसपर प्रसन्नता जतलाई जाती है। आमतौर पर यह व्यक्तियों में आपसी-सम्बन्ध का भी संकेत होता है, चाहे वह औपचारिक हो या अनौपचारिक। अभिवादन परम्पराएँ स्थानों और संस्कृतियों के अधार पर बहुत भिन्न होती हैं लेकिन वे विश्व के हर सामाज में पाई जाती हैं। अभिवादन शारीरिक संकेत (मसलन नमस्ते या हाथ का हिलाना या सिर का झुकाना), बोलकर या इन दोनों को मिलाकर करा जाता है। पत्र या ईमेल जैसे लिखित संचार में भी अभिवादन व्यत्क्त करा जा सकता है।[1]

ज़रा सी टोपी उठाना कभी पश्चिमी संस्कृतियों में एक आम अभिवादन और आदर का संकेत था

कुछ भाषाओं में एक ही शब्द या संकेत किसी का स्वागत करने के लिये और उस से विदा होने के लिये प्रयोग होता है। उदाहरण के लिए अंग्रेज़ी में "गुड डे" (Good day), अरबी में "अस-सलाम-आलेकुम" (السلام عليكم), इब्रानी में "शालोम" (שָׁלוֹם) और इतालवी में "च्याओ" (Ciao)। सिर-झुकाना और हाथ मिलाना भी मिलने व विदा करने दोनों के लिये प्रयोगित हैं।

अभिवादन का प्रकार

१- माता, पिता, आचार्य, अतिथि-महात्मा आदि को उठकर दायें हाथ से दाहिना तथा बांये हाथ से बांया चरण स्पर्श करके-दादाजी नमस्ते, दादी जी नमस्ते, माता जी नमस्ते, पिताजी नमस्ते, ताऊजी नमस्ते, चाचाजी नमस्ते, बुआजी नमस्ते, भैयाजी नमस्ते, भाभीजी नमस्ते. स्वामीजी या महात्मा जी नमस्ते आदि कहें।

२- बड़े प्रत्युत्तर में छोटों के सिर पर हाथ रखें 'नमस्ते बेटे-प्रसन्न रहो।' या 'नमस्ते-प्रसन्न रहो' ऐसा कहें। संस्कृत में कहना हो तो 'आयुष्मान् भव सौम्य' ऐसा कहें|

३- नमस्ते निवेदन करते हुए छोटों के चेहरों पर विनय शीलता तथा बड़ों के चेहरों पर प्रसन्नता स्पष्ट झलकनी ही चाहिए|

४- बराबर वालों से दोनों हाथ जोड़कर हाथों को हृदय से लगाकर तथा सिर झुका कर नमस्ते करें। यह अभिवादन का सर्व सामान्य प्रकार है|

५- पत्नी अपने पति के चरणों का स्पर्श करके श्रद्धा सहित 'नमस्ते जी' ऐसा कहे। पति प्रत्युत्तर में प्रेम सहित पूर्वोक्त क्रम से हाथ जोड़कर 'नमस्ते जी' ऐसा कहे। सांयकाल पति जब घर लौटे तब भी पत्नी इसी क्रम से नमस्ते करे और पति भी उक्त क्रम से नमस्ते करें |

६- किसी समय भी परिवार के किसी सदस्य के बाहर से घर में आने पर यथाक्रम अभिवादन होना चाहिए। अर्थात् छोटे दौड़कर उसे अभिवादन करें और वह बड़ों को करे।

७- किसी समय भी परिवार में बाहर के किसी अतिथि या समबन्धी के आने पर यथाक्रम अभिवादन करना चाहिए। बड़े के आने पर उठकर यथाक्रम अभिवादन, आसन देना कुशल प्रश्न पूछना और जल एवं भोजनादि की व्यवस्था का क्रम चलना चाहिए|

८- द्वार पर किसी के आवाज देने पर जब घर का कोई बालक द्वार पर जावे तो भी पूर्वोक्त क्रम से अभिवादन करके माधुर्य सिञ्चित वाणी में उत्तर देवे। आगन्तुक को यदि घर के अन्दर लाना हो तो साथ लाकर बैठक में आसन देकर प्रेम एवं श्रद्धापूर्वक बिठा कर कहना चाहिए- 'आप विराजिये मैं , को अभी बुलाता हूँ या वे अभी आते हैं।'

९- परिवार में आगन्तुक सज्जन यदि विद्वान हैं तो आयु में कितना ही छोटा होने पर भी अपना बड़ा मानकर ही यथाक्रम अभिवादन करना चाहिए। इस सम्बन्ध में मानव धर्म शास्त्र की निम्न व्यवस्था है-

ब्राह्म दशवर्ष तु शतवर्ष तु भूमिपम्।

पिता पित्रौ विजानीयाद् ब्राह्मणस्तु तयोः पिता॥

-मनु० अध्याय २।१३५

अर्थात् दश वर्ष के ब्राह्मण (विद्वान) और सौ वर्ष के क्षत्रिय का पिता पुत्र का सम्बन्ध होना चाहिए। उनमें ब्राह्मण विद्वान पिता है|

Similar questions