Hindi, asked by manglimuskansoni, 2 months ago

प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है, हम प्रकृति को क्या दे सकते हैं? इस कथन के प्रकाश में ‘लौट चलें प्रकृति की ओर’ विषय पर 250 शब्दों का एक अनुच्छेद लिखिए l
please give correct answers aur else will be reported give full and correct answer . ​​

Answers

Answered by karimbushra375
9

Answer:

प्रकृति से बड़ा शिक्षक शायद ही इस संसार में कोई है सिर्फ देर है तो हमारे देखने और समझने की। कुछ प्रमुख शिक्षाएं इस प्रकार हैं-

पेड़ों के माध्यम से- ओहदे पर पहुंच कर भी विनम्र रहना तथा अपने क्रियाकलापों से दूसरों का भी भला करना।

नदियों के माध्यम से- हमेशा चलायमान रहना और किसी भी परिस्थिति में न रुकना।

धरती के माध्यम से- सहनशीलता और धारण करके भी खुद को संतुलित रखने की कला।

सूर्य/अग्नि के माध्यम से- खुद को प्रज्ज्वलित करके भी दूसरों को प्रकाश, ताप और ऊर्जा देना।

वर्षा के माध्यम से- किसी भी दुख से भरी जगह पर जाकर झटपट खुशियों की बौछार करना।

हवा के माध्यम से- परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढाल कर हमेशा अपनी राह पर चलते रहना और समय समय पर रुक कर अपने नज़रिये का आकलन करना।

Explanation:

make my answer brains list

Similar questions