Hindi, asked by anirudhvarma3149, 1 year ago

प्रकृति हमारी गुरु अपने विचार लिखो हिंदी में

Answers

Answered by KarunaAnand
52

प्रकृति हमारी गुरु अपने विचार लिखो हिंदी में

Answer:

प्रकृति हमारी गुरु है , क्योंकि इसे प्रकृति ने हमें जन्म दिया है , और हमारा जो जन्मदाता होता है l वही हमारा गुरु होता है l ऐसे हमारी मां हमें जन्म देती है और हमें इस दुनिया के बारे में बताती है l हमें बोलना सिखाती है l हमें चलना सिखाती हमैं खाना सिखाती है, उसी प्रकार के प्रकृति भी हमें कुछ सिखाती है और हर कोई सिखाने वाला का राजस्थान गुरु का होता है l

यह प्रकृति पर हमें सिखाती है कि हम इस प्रकृति के ऋणी है l हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि हमें इस प्रकृति को नष्ट करते जा रहे हैं l यह प्रकृति हमें सिखाती है , कि हमें मिलजुलकर एक साथ रहना चाहिए | क्योंकि प्रकृति में सब को एक समान बनाया है l हमें एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए , क्योंकि प्रकृति सबो की मां है | सभी जानवर और मनुष्य पेड़-पौधे जीव-जंतु सब इस की संताने हैं | इसलिए प्रकृति गुरु है , जन्मदाता है | जो कि हमें बहुत कुछ सिखाती है l प्रकृति का कण-कण से हम कुछ सीख सकते हैं |

Similar questions