Hindi, asked by FRANSICA, 2 months ago

प्रकृति हमारी गुर essay in hindi ​

Answers

Answered by itxhorror
1

प्रकृति हमारी गुरु है , क्योंकि इसे प्रकृति ने हमें जन्म दिया है , और हमारा जो जन्मदाता होता है l वही हमारा गुरु होता है l ऐसे हमारी मां हमें जन्म देती है और हमें इस दुनिया के बारे में बताती है l हमें बोलना सिखाती है l हमें चलना सिखाती हमैं खाना सिखाती है, उसी प्रकार के प्रकृति भी हमें कुछ सिखाती है और हर कोई सिखाने वाला का राजस्थान गुरु का होता है l

यह प्रकृति पर हमें सिखाती है कि हम इस प्रकृति के ऋणी है l हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि हमें इस प्रकृति को नष्ट करते जा रहे हैं l यह प्रकृति हमें सिखाती है , कि हमें मिलजुलकर एक साथ रहना चाहिए | क्योंकि प्रकृति में सब को एक समान बनाया है l हमें एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए , क्योंकि प्रकृति सबो की मां है | सभी जानवर और मनुष्य पेड़-पौधे जीव-जंतु सब इस की संताने हैं | इसलिए प्रकृति गुरु है , जन्मदाता है | जो कि हमें बहुत कुछ सिखाती है l प्रकृति का कण-कण से हम कुछ सीख सकते हैं |

Answered by wildcraft17092010
0

Answer:

प्रकृति का हर तत्व बहुत उपयोगी है और यह हमें किसी न किसी तरह सिखाता है। पेड़, सूरज, चाँद, फूल, बारिश, पहाड़, खेत, नदियाँ सभी प्रकृति में शामिल हैं,यह प्रकृति के महत्वपूर्ण घटक हैं। प्रकृति हमें दूसरों से अपेक्षा किए बिना उनकी मदद करना सिखाता है। ... इस प्रकार, प्रकृति हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ गुरु है।

Explanation:

hope it helps

plz mark me as BRAINLIEST

Similar questions