Hindi, asked by glazepallavi9575, 1 year ago

प्रसंग वर्णन कूडेदान से कचरा फैला हुआ है

Answers

Answered by aryan41997532
11
khude dan se khacda felle hone kr karan bahut gantgi fillthi hai aur khitaru bi fill the hai
Answered by bhatiamona
9

प्रसंग वर्णन कूडेदान से कचरा फैला हुआ है।

प्रसंग: कूडेदान से कचरा फैला हुआ है।

वर्णन: उपरोक्त पंक्तियों द्वारा कवि यह दर्शाना चाहता है कि कूड़ेदान में कचरा इतना भरा हुआ है कि कूड़ेदान से बाहर आस पास फैला हुआ है । आसपास के रास्ते में गंदगी फैली हुई है। आने जाने वाले सभी लोगों की इस कूड़ेदान व फैले हुए कचरे से बहुत ही परेशानी हो रही है।

कचरे में पड़ी प्लास्टिक की बोतलें आने जाने वालों के पांव के नीचे आ रहे हैं। सड़े हुए कूड़े की दुर्गंध सबके नाक में दम कर देती है।

कूड़ेदान कचरे से भरा होने की बजह से लोगों ने और कचरा डाल दिया। प्रबंधन को इस पर कठोर कदम उठाना चाहिए। ताकि समय समय पर कचरा साफ होता रहे।

Similar questions