Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

प्रस्तुत गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
फा़दर को जहरबाद से नहीं करना चाहिए था। जिसकी रंगों में दूसरों के लिए मिठास भरे अमृत के अतिरिक्त और कुछ नहीं था उसके लिए इस जहर का विधान क्यों है? यह सवाल किस ईश्वर से पूछे? प्रभु की आस्था ही जिसका अस्तित्व था।……….. महसूस करता हूं।
(मानवीय करुणा की दिव्य चमक) क्षितिज
क) ज़हर किस रोग को कहा जाता है? फ़ादर किस रोग से पीड़ित हैं?
ख) लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि फ़ादर को ज़हरबाद से नहीं मरना चाहिए था?
ग) लेखक फ़ादर के कौन से भाव से प्रभावित हुआ?
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
13
क) ज़हरबाद गैंग्रीन नामक रोग को कहा जाता है , जिसमें शरीर पर भयंकर फोड़ा हो जाता है तथा अत्यधिक दर्द होता है ।फ़ादर गैंग्रीन नामक रोग से ही पीड़ित थे।

ख) लेखक के अनुसार फ़ादर को ज़हरबाद से नहीं मारना चाहिए था क्योंकि फ़ादर जैसे मधुर व्यवहार वाले महापुरुष के लिए इस रोग का विधान सर्वथा अनुचित था।

ग) फ़ादर के दिल में हर किसी के लिए प्यार और अपनापन का भाव था। इस कारण लेखक फ़ादर से अत्यंत प्रभावित हुआ।

Similar questions