प्रस्तुत वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए :-
१. योगेश परिश्रम से प्रथम आता है
२. अवकाश पर रहने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए
यह दसवीं कक्षा का सवाल हैं
Answers
योगेश परिश्रम से प्रथम आता है।
मिश्र वाक्य : क्योंकि योगेश परिश्रम करता है , वह प्रथम आता है।
अवकाश पर रहने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
मिश्र वाक्य : अगर आपको अवकाश चाहिए तो प्रार्थना पत्र लिखिए।
मिश्र वाक्य : ये वे वाक्य होते है जिनमें एक प्रधान वाक्य तथा एक उप वाक्य होता है ।
उप वाक्य तीन प्रकार के है -
• संज्ञा उप वाक्य।
• विशेषण उप वाक्य ।
• क्रिया विशेषण उप वाक्य।
_______________________________________
१. योगेश परिश्रम से प्रथम आता है ।
=> क्योंकि योगेश परिश्रम करता है , इसलिए वह प्रथम आता है।
२. अवकाश पर रहने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए ।
=> अगर आपको अवकाश चाहिए तो प्रार्थना पत्र लिखिए।
_______________________________________
मिश्र वाक्य –
★ मिश्र वाक्य में एक उपवाक्य स्वतंत्र उपवाक्य होता है और शेष उपवाक्य स्वतंत्र उपवाक्य पर आश्रित होने के कारण आश्रित उपवाक्य होते है ।
★ स्वतंत्र उपवाक्य को प्रधान उपवाक्य कहते है ।
★ मिश्र वाक्य के उपवाक्य ― कि , जो , जहाँ , जब , तब , तो , अगर तो , आदि है ।
आश्रित उपवाक्य के तीन प्रकार होते है –
(1) संज्ञा उपवाक्य
(2) विशेषण उपवाक्य
(3) क्रियाविशेषण उपवाक्य
_______________________________________