Hindi, asked by wansuksangly, 1 month ago

प्रश्न:-01. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
(1X10-100
विद्वानों का यह कथन बहुत ठीक है कि विनम्रता के बिना स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं। इस बात को सब लोग मानते हैं
कि आत्मसंस्कार के लिए थोड़ी- -बहुत मानसिक स्वतंत्रता परमावश्यक है- चाहे उस स्वतंत्रता में अभिमान और नम्रता दोनों का
मेल हो और चाहे वह नम्रता ही से उत्पन्न हो। यह बात तो निश्चित है कि जो मनुष्य मर्यादापूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहता है
उसके लिए वह गुण अनिवार्य है, जिससे आत्मनिर्भरता आती है और जिससे अपने पैरों के बल खड़ा होना आता है। युवा
को
यह सदा स्मरण रखना चाहिए कि वह बहुत कम बातें जानता है, अपने ही आदर्श से वह अपने बड़ों का सम्मान करे, छोटो और
बराबर वालों से कोमलता का व्यवहार करे, ये बातें आत्ममर्यादा के लिए आवश्यक हैं। यह सारा संसार, जो कुछ हम हैं और जो
कुछ हमारा है- हमारा शरीर, हमारी आत्मा, हमारे भोग, हमारे घर और बाहर की दशा, हमारे बहुत से अवगुण और थोडे गुण
सब इसी बात की आवश्यकता प्रकट करते है कि हमें अपनी आत्मा को नम्र रखना चाहिए। नम्रता से मेरा अभिप्राय दब्बूपन से
नहीं है जिसके कारण मनुष्य दूसरों का मुँह ताकता है जिससे उसका संकल्प क्षीण और उसकी प्रज्ञा मंद हो जाती है। जिसके
कारण आगे बढ़ने के समय भी पीछे रहता है और अवसर पड़ने पर चट-पट किसी बात का निर्णय नहीं कर सकता। मेरे
बेड़ा उसके अपने ही हाथ में है, उसे वह चाहे जिधर ले जाए। सची आत्मा वही है जो प्रत्येक दशा में प्रत्येक स्थिति की
अपनी राह आप निकालती है।
का
(क) विनम्रता और स्वतंत्रता का परस्पर क्या संबंध है ?
(ख) मर्यादापूर्वक जीवन जीने के लिए किन गुणों की आवश्यकता है ?
(ग) नम्रता और दब्बूपन में क्या अंतर है ?
(घ) गद्यांश में युवाओं को किस सच्चाई से परिचित कराया गया है ?
(ड.) 'परमावश्यक' और 'प्रत्येक' का संधि-विच्छेद कीजिए।
(च) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
(छ) स्वतंत्र एवं अभिमान के विलोम शब्द लिखिए।
(ज) आकांक्षा एवं नम्रता शब्दों के अर्थ लिखिए।
(झ) चट-पट किसी बात का निर्णय लेना एवं मुँह ताकना का वाक्य में प्रयोग कीजिए।
(ञ) आत्मनिर्भरता का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
Page 1 of 6​

Answers

Answered by shishir303
3

(क) विनम्रता और स्वतंत्रता का परस्पर क्या संबंध है ?

➲ विनम्रता और स्वतंत्रता में ये संबंध है कि विनम्रता के बिना स्वतंत्रता अर्थहीन है।

(ख) मर्यादापूर्वक जीवन जीने के लिए किन गुणों की आवश्यकता है ?

➲ मर्यादापूर्वक जीवन जीने के लिये आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान आवश्यक है।

(ग) नम्रता और दब्बूपन में क्या अंतर है ?

➲ नम्रता एक गुण है, जिससे व्यक्ति मजबूत बनता है, दब्बूपन एक अवगुण है, जिससे मनुष्य कमजोर बनता है, उसका विकास रुकता है।

(घ) गद्यांश में युवाओं को किस सच्चाई से परिचित कराया गया है ?

➲ गद्यांश में युवाओ को इस सच्चाई से परिचित कराया गया है, कि अपने से बड़ों का सम्मान करना, छोटो और बराबर वालों से विनम्रता का व्यवहार करना आत्म मर्यादा के लिये आवश्यक हैं।

(ड.) 'परमावश्यक' और 'प्रत्येक' का संधि-विच्छेद कीजिए।

परमावश्यक ► परम + आवश्यक

   प्रत्येक ► प्रति + एक

(च) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।

➲  गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा...

    विनम्रता सर्वोत्तम गुण

(छ) स्वतंत्र एवं अभिमान के विलोम शब्द लिखिए।

➲ स्वतंत्र और अभिमान शब्दों के विलोम इस प्रकार हैं...

   स्वतंत्र ► परतंत्र

  अभिमान ► विनम्रता

(ज) आकांक्षा एवं नम्रता शब्दों के अर्थ लिखिए।

➲ आकांक्षा एवं नम्रता शब्दों के अर्थ हैं....

आकांक्षा ► इच्छा, कामना, किसी वस्तु को पाने या किसी कार्य के पूरा होने की इच्छा

नम्रता ► कोमल स्वभाव, मधुर स्वभाव, ऐसा स्वभाव जो सभी को पसंद हो।

(झ) चट-पट किसी बात का निर्णय लेना एवं मुँह ताकना का वाक्य में प्रयोग कीजिए।

चट-पट ► हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य काफी तेज हैं, सारे निर्णय चटपट लेते हैं, किसी निर्णय के लिये दूसरों का मुँह नही ताकते।

(ञ) आत्मनिर्भरता का अर्थ स्पष्ट कीजिए।

➲ आत्मनिर्भरता का अर्थ है, स्वयं सारे कार्य करने मे समर्थ होना। जो अपने पैरों पर खड़ा हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions