प्रश्न 02. इटली और जर्मनी में फांसीवाद के उदय के चार कारण लिखिए ।
Answers
Answered by
26
Answer:
प्रथम विश्व युद्ध में इटली मित्र राष्ट्रों के साथ था। उसने युद्ध में इसलिए भाग लिया था कि युद्ध की लूट में पर्याप्त भाग मिल सके, किन्तु उसे निराशा ही हाथ. लगी। वर्साय सन्धि में उसे बहुत थोड़ा हिस्सा मिला, जबकि युद्ध में उसकी अपार क्षति हुई थी। वर्साय सन्धि ने उसकी आशाओं पर तुषारापात किया। इससे उसका घोर अपमान हुआ और उसके अभिमान को गहरी चोट पहुँची।
Similar questions