Social Sciences, asked by Ramees2614, 11 months ago

प्रश्न 1.
बीमा से विभिन्न प्रकार के जोखिमों द्वारा हुई हानि का प्रभाव हो जाता है
(अ) अधिक
(ब) कम
(स) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by pallaviverma15
0

Answer:

nd u r answer is 2nd option....

plzz follow me nd mark my answer as brainliest......

Answered by shishir303
0

बीमा से विभिन्न प्रकार के जोखिमों द्वारा हुई हानि का प्रभाव हो जाता है

(ब) कम

बीमा एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें भविष्य होने वाली किसी संभावित दुर्घटना या आपदा से किसी व्यक्ति या संस्था को होने वाली हानि की भरपाई सुनिश्चित की जाती है।

इस प्रक्रिया में इस सुविधा को लेने वाला एक पक्ष होता है, जो कोई व्यक्ति या संस्था होती है। दूसरा पक्ष इस संभावित हानि होने के की स्थिति में उसकी भरपाई की गारंटी लेता है, और इस गांरटी में एकमुश्त या एक निश्चित अंतराल पर कुछ रकम लेता रहता है, जिसे ‘प्रीमियम’ कहते हैं।

Similar questions