Social Sciences, asked by Rupali241, 1 year ago

प्रश्न 8.
सहकारी बैंक के प्रकार बताइये।

Answers

Answered by bhatiamona
0

सहकारी बैंक के प्रकार

Answer:

सहकारी बैंक वे बैंक हैं जिनका गठन एवं कार्यकलाप सहकारिता के आधार पर होता है। विश्व के अधिकांश भागों में सहकारी बैंक हैं जो लोगों की पूँजी जमा करते हैं तथा लोगों को धन उधार देते हैं।   भारतीय ग्रामीणों को कर्ज से बचाने में सहकारी बैंक ने काफी मदद करता है।  

भारत में चार तरफ़ के सहकारी बैंक होते हैं |

1 केन्द्रीय सहकारी बैंक – यह भी आगे दो तरह होते है |

  • केन्द्रीय सहकारी बैंक संघ  
  • मिश्रित नियत्रण सहकारी बैंक  

2 राज्य सहकारी बैंक  

3 प्राइमरी सहकारी बैंक  

4 भूमि विकास बैंक  

Similar questions