Geography, asked by Arai3887, 9 months ago

प्रश्न 1.
भारतीय महामरुस्थल से आप क्या समझते हैं?

Answers

Answered by dualadmire
0

Answer:

भारतीय महामरुस्थल से तात्पर्य है वह मरुस्थलीय इलाका जो राजस्थान राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर के जिले में है।

Explanation:

ये जिले राजस्थान के पश्चिमी जिले हैं और इनमें वनस्पति की पैदावार ना के बराबर होती है। यह जिले अत्यंत सुखे से पीड़ित हैं और थार मरुस्थल के बहाड़ समीप हैं। धीरे धीरे यह जिले भी एक तरह से मरुस्थल बनते जा रहे हैं और मरुस्थल का ही हिस्सा होते जा रहे हैं।

यहाँ का अधिकत्म भूमिगत जल खारा है।

Similar questions