Social Sciences, asked by dolphinnizar372, 10 months ago

प्रश्न 1.
ढांढ़ किसे कहते हैं ? अथवा रन क्या है ?

Answers

Answered by sahiltanwar1993
1

Answer:

dad is a fungal infection

Answered by bhatiamona
3

Answer:

राजस्थान के थार मरुस्थल में रेत के टीले बन जाते हैं उनके बीच वर्षा का जल भर जाने से जो अस्थाई झीलें बन जाती हैं उन्हें ‘ढांढ’ या ‘रन’ कहते हैं।

राजस्थान के के पश्चिमी भाग में थार मरुस्थलीय क्षेत्र है। राजस्थान के इस भाग का निर्माण जलवायु में व्यापक परिवर्तन से हुआ है। यहां तेज हवाएं चलती है जिसे जगह-जगह बालू के विशालकाय बन जाते हैं। इन मरुस्थलीय क्षेत्र में रेत के इन टीलों के बीच वर्षा का जल भर जाता है, जिससे वहां अस्थायी झीलें बन जाती है और यह झीलें ‘ढांढ’  अथवा ‘रन’ कहलाती हैं।

राजस्थान के थार मरुस्थलीय क्षेत्र में खारे पानी की झीलें पाई जाती हैं जैसे कि सांभर झील, डीडवाना झील, लूणकरणसर झील, पंचपदरा झील आदि। यहां पर सरस्वती नदी के अवशेष मिलने से यह प्रमाणित होता है कि प्राचीन समय में यह नदी प्रवाहित हरा-भरा क्षेत्र था, लेकिन बाद में मरुस्थल में परिवर्तित हो गया।

Similar questions