Hindi, asked by ganeshnegi41981, 6 months ago

प्रश्न 1. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
लिखिए।
दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते
हैं-सड़क पर ठेला लगाने वाला, दूधवाला, नगर निगम का सफाई कर्मी, बस कंडक्टर,
स्कूल अध्यापक, हमारा सहपाठी और ऐसे ही कई अन्य लोग। शिक्षा, वेतन, परंपरागत
चलन और व्यवसाय के स्तर पर कुछ लोग निम्न स्तर पर कार्य करते हैं तो कुछ उच्च
स्तर पर। एक माली के कार्य को सरकारी कार्यालय के किसी सचिव के कार्य से अति निम्न
स्तर का माना जाता है, किंतु यदि यही अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक करता है और
उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करता है तो उसका कार्य उस सचिव के कार्य से कहीं बेहतर है जो
अपने काम में ढिलाई बरतता है तथा अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह नहीं करता। क्या आप
ऐसे सचिव को एक आदर्श अधिकारी कह सकते हैं? वास्तव में पद महत्वपूर्ण नहीं है,
बल्कि महत्वपूर्ण होता है कार्य के प्रति समर्पण भाव और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता
( क ) उपर्युक्त गद्यांश के लिए उचित शीर्षक दीजिए।
(ख) 'कार्यप्रणाली में पारदर्शिता' का तात्पर्य क्या है?
एक माली के कार्य को किस दृष्टि से देखा जाता है?
(घ) हम दैनिक जीवन में रोज किन लोगों से मिलते हैं? (5)

प​

Answers

Answered by virendralovewanshi
3

Answer:

  1. उपरोक्त गद्यांश के लिए उचित शीर्षक है कार्य के प्रति समर्पण।
  2. ताज प्रणाली में पारदर्शिता का तात्पर्य अपने काम को की ठीक तरीके से करना।
  3. एक माली के कार्य को अति निम्न दृष्टि से देखा जाता है।
  4. हम दैनिक जीवन में अनेक प्रकार के लोगों से मिलते हैं जैसे सड़क पर ठेला लगाने वाले ,हमारे स्कूल के अध्यापक से और ऐसे ही हम बहुत सारे लोगों से मिलते हैं
Similar questions