Hindi, asked by anisha970, 6 months ago

प्रश्न 1 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(10)
बहुत समय पहले की बात है। एक साधु एक राजा के पास गए। राजा ने उनका खूब आदर सत्कार किया।
राजा ने उनसे ज्ञान प्राप्त किया। जाते समय साधु ने राजा से दक्षिणा मांगी राजा ने अपने खजाने से बहुत सा
धन दिया। साधु ने कहा, "यह धन तो प्रजा का है"। तब राजा ने कहा की महल ले लीजिए। यह सुनकर साधु
बोले "महल भी प्रजा के धन से बना है"। राजा ने माफी मांगते हुए कहा "फिर आप ही बताओ मैं आपको
क्या दे सकता हूं, जो मेरा अपना है" साधु ने उत्तर दिया "तुम मुझे अपना घमंड दे दो क्योंकि घमंड में व्यक्ति
स्वयं को सबसे बड़ा समझता है। घमंड के कारण ही व्यक्ति किसी के पास अधिक सुविधा देखकर उससे ईर्ष्या
कर बैठता है। "राजा ने साधु को अपना घमंड त्यागने का वचन दिया।




क) राजा के पास कौन आया था?

ख) राजा ने साधु के साथ कैसा व्यवहार किया?

ग) साधु ने धन और महल लेने से क्यों मना कर दिया?

घ) साधु ने राजा से क्या मांगा?

ड़) राजा शब्द के दो पर्यायवाची शब्द लिखो।



please answer these question​

Answers

Answered by anjali983584
1

Explanation:

1) एक साधु एक राजा के पास गए।

2) राजा ने उनका खूब आदर सत्कार किया।

3) राजा से दक्षिणा मांगी राजा ने अपने खजाने से बहुत सा

धन दिया। साधु ने कहा, "यह धन तो प्रजा का है"। तब राजा ने कहा की महल ले लीजिए। यह सुनकर साधु बोले "महल भी प्रजा के धन से बना है"।

बोले "महल भी प्रजा के धन से बना है"।

4)साधु ने राजा से घमंड मांगा l

5) भूप, नरेश l

Similar questions