प्रश्न 1.निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
विहसि लखनु बोले मृदु बानौ।अहो मुनीसु महाभट मानी।।
पुनि पुनि भोहि देखाव कुठारु। चहत उड़ावन फूकि पहारू।।
इहाँ कुम्हड़बतिया कोउ नाहीं। जे तरजनी देखि मरि जाहीं।।
देखि कुठारु सरासन बाना। मैं कछु कहा सहित अभिमाना।।
(क) 'मुनीसु कौन है?
(ख) लक्ष्मण उनसे बहस क्यों कर रहे हैं?
(ग) लक्ष्मण की 'मृदुवाणी की क्या विशेषता है?
(घ) कुम्हड़बतिया का उदाहरण क्यों दिया गया है?
(ङ) आशय स्पष्ट कीजिए- चहत उड़ावन फूकि पहारू।
Answers
पद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...
(क) 'मुनीसु कौन है?
► इस पद्यांश में ‘मुनीसु’ परशुराम है। चूँकि लक्ष्मण उनसे बहस कर रहे हैं, इसलिए परशुराम स्वयं का बखान करते हुए इस धरती को क्षत्रिय विहीन करने वाला योद्धा बताते हुए अपने फरसे का भय दिखा रहे हैं। वह राम-लक्ष्मण को सुकोमल बालक जानकार उन पर अपना प्रभाव जताना चाहते हैं। लक्ष्मण को यह सहन नहीं होता और वह भी परशुराम से बहस करके अपनी वीरता को प्रमाणित कर रहे हैं।
(ख) लक्ष्मण उनसे बहस क्यों कर रहे हैं?
► लक्ष्मण के हंसने का कारण यह है, क्योंकि परशुराम उन्हें बार-बार फरसे का भय दिखा रहे हैं। इससे उन्हें लगता है कि मानो वे फूंक मारकर पहाड़ उड़ाने की कोशिश कर रहे हों।
(ग) लक्ष्मण की 'मृदुवाणी की क्या विशेषता है?
► लक्ष्मण की मृदुवाणी की विशेषता यह है कि उसमें व्यंग छुपा हुआ है। उनकी इस व्यंग्यात्मक वाणी के कारण परशुराम का क्रोध शांत होने की जगह और बढ़ता जा रहा है।
(घ) कुम्हड़बतिया का उदाहरण क्यों दिया गया है?
► कुम्हड़बतिया कद्दू जैसा एक छोटा फल होता है, जो बेहद कोमल होता है और जरा सा छूते ही मुरझा जाता है। लक्ष्मण इसका उदाहण यह कहना चाह रहे हैं कि आप हमें इस फल की तरह कमजोर ना समझें। हम कुम्हड़बतिया नहीं हैं, जो आपके छूने मात्र से मुरझा जाएंगे, यानि डर जायेंगे।
(ङ) आशय स्पष्ट कीजिए- चहत उड़ावन फूकि पहारू।
► इस पंक्ति का आशय है कि परशुराम राम लक्ष्मण को सुकोमल बालक जानकर कमजोर समझने की भूल कर रहे हैं, जबकि राम-लक्ष्मण स्वयं में एक वीर महायोद्धा हैं। उन्हें बड़े-बड़े राक्षसों का मान-मर्दन किया है। परशुराम उन्हें फूंक मारकर पहाड़ के समान उड़ाना चाहते हैं और उन्हें अपने फरसे का भय दिखाकर भयभीत करना चाहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता ।
https://brainly.in/question/22438663
..........................................................................................................................................
7. 'कुम्हड़बतिया' के उदाहरण से लक्ष्मण की किस विशेषता का पता चलता है ?*
O डरपोक और कायर होने का
O निर्भीक साहसी और वीर व्यक्तित्व की ओर संकेत करता है
O बड़ी बातें बोलने वाला
O डर कर घर में छुप जाने वाला
https://brainly.in/question/19891659
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○