Hindi, asked by LaytonGonsalves, 9 months ago

प्रश्न ( 1)सर्वनाम पहचान कर भेद लिखिए:
1) मैं अपने घर जाऊँगा।
2) उसे भी बुला लाओ ।
3) तुम आज घर आना ।
4) वह मेरा घर है ।
6) पानी में कुछ गिर गया है।
7) खिड़की का शीशा किसने तोड़ा?
8) अपना काम स्वयं करना चाहिए।
9) जो जीतेगा उसे इनाम मिलेगा।
10) अंदर कौन है ?
11) जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा।
12) मेरे मित्र आए हैं।
13) माँ कुछ खाने को दे दो।
14) यही मेरा घर है।
दिए गए प्रश्नों का उत्तर लिखें उसका फोटो क्लिक करें और असाइनमेंट में सबमिट करें

DONT SPAM, ANSWER ALL​

Answers

Answered by Champion55
3

प्रश्न : सर्वनाम पहचान कर भेद लिखिए : -

1) मैं अपने घर जाऊँगा।

  • उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम

2) उसे भी बुला लाओ ।

  • निश्चय वाचक सर्वनाम

3) तुम आज घर आना ।

  • मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम

4) वह मेरा घर है ।

  • निश्चय वाचक सर्वनाम

6) पानी में कुछ गिर गया है।

  • अनिश्चय वाचक सर्वनाम

7) खिड़की का शीशा किसने तोड़ा?

  • प्रश्नवाचक सर्वनाम

8) अपना काम स्वयं करना चाहिए।

  • निजवाचक सर्वनाम

9) जो जीतेगा उसे इनाम मिलेगा।

  • निश्चय वाचक सर्वनाम

10) अंदर कौन है ?

  • प्रश्नवाचक सर्वनाम

11) जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा।

  • संबंधवाचक सर्वनाम

12) मेरे मित्र आए हैं।

  • उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम

13) माँ कुछ खाने को दे दो।

  • अनिश्चय वाचक सर्वनाम

14) यही मेरा घर है।

  • उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम

प्रश्न : सर्वनाम किसे कहते है ?

उत्तर : जो शब्द संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग के जाते हैं , उसे सर्वनाम कहते हैं।

उदहारण : -

  • तुम कहाँ जा रहे हो ?
  • आप किससे मिलना चाहते हैं ?
  • मुझे यह फूल बाग़ में मिला |
Similar questions