Social Sciences, asked by tharun50101, 1 year ago

प्रश्न 1.
तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ
(अ) 1192
(ब) 1191
(स) 1980
(द) 1186.

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

सही उत्तर...

(ब) 1191

तराइन का प्रथम युद्ध 1191 में दिल्ली और अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान तथा अफगान आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध आज के हरियाणा राज्य के करनाल जिले के पास स्थित तराइन नामक मैदान में लड़ा गया था। इस घमासान युद्ध में चौहान राजा पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को बुरी तरह परास्त किया था और मोहम्मद गोरी को जान बचाकर भागना पड़ा था। लेकिन सन 1192 में मोहम्मद गोरी पुनः अपनी सेना के साथ पृथ्वीराज चौहान से युद्ध करने आ गया और 1192 में हुए इस दूसरे युद्ध में उसने पृथ्वीराज चौहान को पराजित कर दिया।

Similar questions