Social Sciences, asked by chshahroz3522, 1 year ago

प्रश्न 2.
पृथ्वीराज चौहान की उपलब्धियाँ बताइए।

Answers

Answered by myfavorite
2

Answer:

पृथ्वीराज चौहान सोमेश्वर तथा कर्पूर देवी का पुत्र था । विद्वानों के अनुसार उसका जन्म 1166 को हुआ था । 1168-69 में उसके पिता सोमेश्वर अपनी पत्नी तथा 2 पुत्रों के साथ शाकम्भरी चले गये और वहां अपने पूर्वजों के सिंहासन पर आसीन हो गये ।

उसके पिता ने पृथ्वीराज को युवराजों-सी शिक्षा व सैन्य शिक्षा प्रदान की । 1177 को जब उसके पिता स्वर्गवासी हुए, तो पृथ्वीराज का राज्याभिषेक 15 वर्ष की अवस्था में हो गया । उसकी माता कर्पूर देवी उसकी संरक्षिका बन गयीं । उसने भुवनायक मल्ल को सेनापति तथा कदंबवास को मुख्यमन्त्री बना दिया ।

1 वर्ष के बीच पृथ्वीराज का चचेरा भाई उसके विरुद्ध 1178 में विद्रोह कर बैठा । उसने गुडपुर पर अपना अधिकार कर लिया । पृथ्वीराज की सेना के साथ युद्ध करते हुए उसका चचेरा भाई नागार्जुन अपने प्राणों से हाथ धो बैठा । पृथ्वीराज ने गुडपुर पर प्रभुत्व स्थापित कर नागार्जुन के साथियों का सिर कटवाकर नगर द्वार पर लटकवा दिया ।

इसी वर्ष मुहम्मद गोरी ने मारवाड़ पर आक्रमण किया । गुजरात नरेश चालुक्य द्वारा मुहम्मद गोरी को पराजित किये जाने की खबर पाकर पृथ्वीराज बहुत प्रसन्न हुआ । पृथ्वीराज ने अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए 1182 में चंदेल नरेश परमार्दी पर आक्रमण किया, जिसमें आल्हा-उदल नामक 2 वीर भी पृथ्वीराज का सामना करते हुए शहीद हो गये ।

पृथ्वीराज ने महोबा और कालंजर पर अपना अधिकार कर लिया । 1187 में पृथ्वीराज ने चालुक्य नरेश भीम द्वितीय पर आक्रमण कर युद्ध स्थगित कर सन्धि कर ली । अजमेर और दिल्ली पर पृथ्वीराज का अधिकार था । पृथ्वीराज का समकालीन गहड़वाल नरेश जयचन्द अपने समय का शक्तिशाली शासक था ।

पृथ्वीराज उसके साथ मैत्री-भाव रखना चाहता था, किन्तु वह पृथ्वीराज के प्रति द्वेष-भाव और शत्रुता रखता था । इसका कारण जयचन्द की पुत्री संयोगिता थी, जो अपूर्व सुन्दरी थी । पृथ्वीराज के शौर्य एवं वीरता पर मुग्ध थी । अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध वह पृथ्वीराज से विवाह करना चाहती थी ।

Similar questions