प्रश्न – 1 दिल्ली रह रहे अपने मित्र को कोरोना वायरस से बचाव के नियमों के बारे में बताते हुए पत्र लिखें |
Answers
125 , बुराड़ी ,
दिल्ली - 84
प्रिय राजेश ,
कैसे हो ? आशा करता हूं कि तुम कुशल मंगल होंगे मुझे पता है कि तुम जहां रहते हो दिल्ली में वहां कोरोना वायरस काफी ज्यादा फैला हुआ है तथा करोना वायरस का संक्रमण दिल्ली में बहुत ज्यादा है इस वजह से दिल्ली में कई सारे नियम बनाए गए हैं मैं तुम्हें उस नियम के प्रति तुम्हें कैसे उसका पालन करना है मैं बताना चाहता हूं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत तुम लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर दूर रहने की सलाह दी दोगे. इसके अलावा तुम्हें सब को बताना है कि वे अपने घरों में ही रहें और जब तक बहुत ज़रूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें. ताकि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचा जा सके. मैं आशा करता हूं तुम इन नियम का पालन करोगे तथा करवाओ गे।
तुम्हारा मित्र
रजनीश कुमार
दिनांकः 11/10/2020
हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।