Hindi, asked by khushimev6, 4 months ago

प्रश्न).
{1}विशेषण और विशेष्य अलग करें :-
(1)बाजार से 250 ग्राम जलेबी ले आओ।
(2)चार मालाएं दीवार पर टंगी है।
(3)मुझे इलाहाबादी अमरूद बेहद पसंद है।

Please Answer me Fast as well as correct.​

Answers

Answered by Anonymous
114

Answer:

उत्तर :-

❶ बाजार से 250 ग्राम जलेबी ले आओ।

  • विशेषण - 250 ग्राम
  • विशेष्य - जलेबी

यहाँ 250 ग्राम विशेषण है और जलेबी विशेष्य हैं। क्योंकि यहाँ जलेबी का भार बताया जा रहा है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

❷ चार मालाएं दीवार पर टंगी है।

  • विशेषण - चार
  • विशेष्य - मालाएँ

यहाँ चार विशेषण है और मालाएँ विशेष्य है। क्योंकि यहाँ चार मालाएँ होने का पता चल रहा है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

❸ मुझे इलाहाबादी अमरूद बेहद पसंद है।

  • विशेषण - इलाहाबादी
  • विशेष्य - अमरूद

यहाँ इलाहाबादी विशेषण है और अमरूद विशेष्य है। क्योंकि यहाँ अमरूद के इलाहाबादी होने का पता चल रहा है।

━━

अधिक जानकारी :-

विशेषण -

विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा की विशेषता बताते हैं।

उदाहरण -

  • ► सुन्दर लड़की खेल रही हैं।
  • ► वह सुन्दर है।
  • ► रमेश दयालू है।

वह दयालु है। इन वाक्यों में सुंदर और दयालु शब्द विशेषण है। ये शब्द क्रमशः लड़की ,वह ,रमेश तथा वह शब्द की विशेषता बता रहे हैं। अतः ये विशेष्य है।

विशेषण के भेद -

{विशेषण \:के \:मुख्यतः \:आठ \:भेद \:होते\: हैं :-}

  1. ◕ गुणवाचक विशेषण
  2. ◕ संख्यावाचक विशेषण
  3. ◕ परिमाणवाचक विशेषण
  4. ◕ सार्वनामिक विशेषण
  5. ◕ व्यक्तिवाचक विशेषण
  6. ◕ प्रश्नवाचक विशेषण
  7. ◕ तुलनबोधक विशेषण
  8. ◕ सम्बन्धवाचक विशेषण

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

विशेष्य -

विशेषण जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं,उन्हें विशेष्य कहते है।

उदाहरण -

  • ► सुरेश बुद्धिमान है।
  • ► वह अज्ञानी है।

यहाँ बुद्धिमान और अज्ञानी विशेषण है।और यहाँ सुरेश और वह विशेष्य है।

संबंधित अन्य प्रश्न :-

'मानवीय शब्द व्याकरणिक दृष्टि से है-

https://brainly.in/question/35252907

Answered by itztalentedprincess
2

प्रश्न).

{1}विशेषण और विशेष्य अलग करें :-

(1)बाजार से 250 ग्राम जलेबी ले आओ।

(2)चार मालाएं दीवार पर टंगी है।

(3)मुझे इलाहाबादी अमरूद बेहद पसंद है।

उत्तर:

1. बाजार से 250 ग्राम जलेबी ले आओ।

उत्तर= विशेषण- 250

विशेष्य- जलेबी

  • यहां विशेषण "250" है और विशेष्य है "जलेबी"

__________________________________________________________________________________________

2. चार मालाएं दीवार पर टंगी है।

उत्तर= विशेषण- चार

विशेष्य- मालाएं

  • यहां विशेषण "चार" है और विशेष्य है "मलाई"

__________________________________________________________________________________________

3. मुझे इलाहाबादी अमरूद बेहद पसंद है।

उत्तर= विशेषण- इलाहाबादी

विषय- अमरूद

  • यहां विशेषण "इलाहाबादी" है और विशेष्य है "अमरूद"

__________________________________________________________________________________________

अधिक जानकारी लेने के लिए:

विशेषण:

संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की किसी भी विशेषता का बोध कराने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं I

विशेष्य:

जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं I जैसे-

उस फूल को वह सुंदर लड़का ले गया और काले घोड़े पर चढ़कर भाग गया I

सुंदर फूल - सुंदर - विशेषण

- फूल - विशेष्य

अच्छा लड़का - अच्छा - विशेषण

लड़का - विशेष्य

काला घोड़ा- काला - विशेषण

घोड़ा- विशेष्य

विशेषण के भेद:

विशेषण के निम्नलिखित चार भेद है -

1. गुणवाचक विशेषण ( Adjective of quality)

2. संख्यावाचक विशेषण (Adjective of number)

3. परिणामवाचक विशेषण (Adjective of quantity)

4. संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण ( Demonstrative adjective or pronominal adjective)

1. गुणवाचक विशेषण:

जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रंग आदि का बोध कराता है वह गुणवाचक विशेषण कहलाता है I

जैसे- गिलास में गरम दूध है I

2. संख्यावाचक विशेषण:

जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम की संख्या संबंधी विशेषता का बोध कराएं, वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं I

जैसे- एक लड़का भाग रहा है I

3. परिमाणवाचक विशेषण:

जिन शब्दों से किसी वस्तु के नापतोल का बोध होता है उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं I जैसे-

1. मुझे 3 मीटर कपड़ा चाहिए I

4. संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण:

कभी-कभी सर्वनाम शब्दों का प्रयोग विशेषनो की तरह किया जाता है I ऐसी स्थिति में यह सर्वनाम शब्द किसी संज्ञा की ओर संकेत करते हैं I इन्हें सर्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण कह जाता है I जैसे -

1. यह वृक्ष बहुत ऊंचा है I

Similar questions