India Languages, asked by mamta06, 25 days ago

प्रश्न 1 विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग महासागरों में पाया जाता है?​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
7

¿  विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग महासागरों में पाया जाता है ?​

➲ 97%

✎... पृथ्वी पर उपस्थित कुल जल का लगभग 97% जल नमकीन समुद्री जल के रूप में महासागरों में है, जो कि पीने के योग्य नहीं है।  

पृथ्वी का केवल 3% जल ही पीने योग्य पानी है, लेकिन यह 3% पानी पृथ्वी के स्थल मंडल में बर्फ के ग्लेशियरों और नदीस तालाबों आदि के रूप में है। पृथ्वी पर जो जितना भी पीने योग्य पानी है, उसका समान वितरण वितरण नहीं है, कहीं पर ग्लेशियर के रूप में पानी है, तो कहीं पर विशाल रेगिस्तानी भूमि है, जहाँ पर पानी की बेहद कमी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by aaditya6960
2

shishir303 answered

the right answered given

Similar questions