Hindi, asked by sardarsinhc71, 2 months ago

प्रश्न-10
नीचे दिए गए शब्दों पर आधारित पहेलियाँ बनाइए ।
(2) सूरज (2) समय​

Answers

Answered by abhi8190
24

Answer:

समय - ऐसी कोनसी चीज है,जो कभी किसी के लिये रुखती नही?

Answered by Rameshjangid
0

1. सूरज पर आधारित पहेली :

दिन में दिखता लेकिन रात में नहीं

धूप देता पर छांव नहीं

हूं कौन मैं बताओ

देकर इसका जवाब सही

2. समय पर आधारित पहेली :

एकबार गुजर गया तो वापस नहीं आता

किसी के लिए मैं कभी नहीं रुकता

पूरे दिन भर चलता रहता

बताओ कि मैं हूं कौन

पहेलियाँ : किसी व्यक्ति की बुद्धि या उसकी समझ का पता लगाने के लिए वाक्य या पंक्ति के रूप में पूछे गए प्रश्न को पहेली (Puzzle) कहते हैं l

  • जिसमें किसी एक वस्तु को इंगित करते हुए उसके लक्षण या गुण को घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया जाता है l
  • पहेली शब्द हमारे पुराने वेदों में से एक प्रसिद्ध वेद ऋग्वेद में उल्लेखित एक श्लोक से लिया गया है।
  • पहेली शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के शब्द प्रहेलिका' अथवा 'प्रहेलि' से हुई है।
  • पहेली के अलग-अलग प्रकार होते हैं -
  1. गणित पहेली
  2. निर्माण पहेली
  3. स्थिति पहेली
  4. भूल-भुलैया पहेली
  5. वर्ग पहेली

कुछ अन्य पहेलियां-

तीन अक्षर का नाम है प्यारा,

दुनिया में है सबसे न्यारा।

अंत कटे तो ‘भार‘ हो जाऊँ

मध्य कटे तो ‘भात’ हो जाऊँ।

उत्तर : भारत

वृक्ष पर रहता पर पंछी नहीं

जटाऐ है पर साधु नहीं

पानी देता पर नदी नहीं

उत्तर : नारियल

For more questions

https://brainly.in/question/3274397

https://brainly.in/question/6955029

#SPJ6

Similar questions