प्रश्न 10.
‘वामन’ का निर्माण किसने और कहाँ कराया था?
Answers
Answered by
1
Answer:
हवामहल का निर्माण राजा सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1798-99 ईसवी में कराया था। ‘हवा महल’ राजस्थान की राजधानी जयपुर में बनाया गया एक राजसी महल है। इसकी डिजाइन एक राजमुकुट की तरह है। यह ‘हवा महल’ पांच मंजिला इमारत है और दूर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है। इस महल में 953 छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियां है जिन्हें झरोखा कहते हैं। हवामहल को चूने और लाल व गुलाबी बलुआ पत्थरों से बनाया गया है। जयपुर के अधिकांश भवन गुलाबी पत्थरों से ही बनाए गए हैं, इसके लिए उसे ‘गुलाबी नगरी’ बोलते हैं।
Similar questions