Social Sciences, asked by gsaksham7875, 11 months ago

प्रश्न 11.
खाताबही (Ledger) के एक पृष्ठ में कितने खाने होते हैं?

Answers

Answered by sipahikumar58
0

Answer:

45 hote hai hamare yaha

Answered by shishir303
1

खाताबही के एक पृष्ठ में आठ खाने होते हैं।

‘खाताबही’ दोहरा लेखन प्रणाली में लेखांकन की एक विधि है, जिसमें किसी व्यापार के लेनदेन का विवरण प्रस्तुत किया जाता है। खाता बही (Ledger) उस बहीखाता पुस्तक को कहते हैं, जिसमें किसी व्यापार में होने वाले लेनदेन का विवरण संरक्षित किया जाता है। एक खाता बही में प्राप्ति और भुगतान दो अलग-अलग तरह के कॉलम होते हैं। खाता बही में सारे व्यक्तिगत वास्तविक एवं अवास्तविक खाते सुरक्षित रखे जाते हैं। सामान्यतः खाताबही एक बड़े से रजिस्टर के रूप में होती है। इसके प्रत्येक प्रश्न पर प्रश्न संख्या अंकित होती है। खाता बही के एक पृष्ठ में लगभग 8 खाने होते हैं। खाता-बही का उद्देश्य व्यापारियों लेनदारों से क्या लेना है और अपने देनदारों को क्या देना है। व्यापार में आय-व्यय आदि की जानकारी सुरक्षित रखना है।

Similar questions