Social Sciences, asked by Nowsh69451, 9 months ago

प्रश्न 3.
लेखांकन के दो उद्देश्य बताइए।

Answers

Answered by dk6060805
2

Answer:

लेखांकन के उद्देश्य निम्नलिखित है-

(1) लेखांकन व्यावसायिक लेन-देनों का व्यवस्थित रूप से एवं पूर्ण रूप से लेखा करना होता है।  

(2) लेखांकन निश्चित अवधि की लाभ-हानि को ज्ञात करना होता है।

(3) लेखांकन संस्था की वित्तीय स्थिति के संबंध में सूचना प्राप्त करता है।

(4) लेखांकन का कार्य वित्तीय वाली सूचनाएँ प्रदान करना  होता है,  जिससे प्रबंधकों को निर्णय लेने में सुविधा होती है, इसके लिए वैकल्पिक उपाय भी लेखांकन उपलब्ध कराता है।

(5) व्यवसाय में कई पक्षों के हित होते हैं, जैसे कर्मचारी वर्ग, प्रबंधक, लेनदार, विनियोजक आदि। व्यवसाय में हित रखने वाले विभिन्न पक्षों को उनसे संबंधित सूचनाएँ प्राप्त कराना भी लेखांकन का उद्देश्य है।

Similar questions