Chemistry, asked by lalchandbpl16, 1 month ago

प्रश्न-11 नैनो पदार्थ क्या हैं? इसके कोई तीन उपयोग बताइये।​

Answers

Answered by yamini2008nayak
14

Answer:

नैनो का अर्थ है ऐसे पदार्थ, जो अति सूक्ष्म आकार वाले तत्वों (मीटर के अरबवें हिस्से) से बने होते हैं. नैनो टेक्नोलॉजी अणुओं और परमाणुओं की इंजीनियरिंग है, जो फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री , बायो इन्फॉर्मेटिक्स और बायो टेक्नोलॉजी जैसे विषयों को आपस में जोड़ती है.

Answered by shishir303
0

नैनो पदार्थ से तात्पर्य उन पदार्थों से होता है, जिनका आकार एक नैनोमीटर से 100 नैनोमीटर के बीच होता है। अर्थात एक नैनोमीटर से 100 नैनोमीटर के बीच के आकार वाले पदार्थ नैनो पदार्थ कहलाते हैं।

नैनों पदार्थों के तीन उपयोग इस प्रकार हैं...

  1. चिकित्सा के क्षेत्र में नैनोट्यूब का प्रयोग किया जाता नैनों संवेदक के रूप में किया जाता है।
  2. नाइट्रोजन युक्त कार्बन नैनोट्यूब का उपयोग प्लेटिनम उत्प्रेरक के स्थान पर किया जाता है।
  3. जिंक ऑक्साइड वाले नैनों कणों का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन सामग्रियों को बनाने में किया जाता है।

#SPJ3

Similar questions