Hindi, asked by anshikachandan16, 10 months ago

प्रश्न-12 कावता किस कहत है? इसके भावपक्ष एवं कला
प्रश्न-13 निम्नलिखित वाक्यों के शुद्ध रूप लिखिए -
(1) लड़कों की सभा हो रहा था।
(2) अजय यह पुस्तकें पढ़ी।
(3) हम हमारे घर जा रहे हैं।​

Answers

Answered by shishir303
5

कविता से तात्पर्य उस रचना से है, जिसमें भाव हो, कल्पना हो, पद लालित्य हो। जिसमें शब्दों का सौंदर्य हो, जिसकी शैली गत्यात्मक हो अर्थात अपने मन के भावों को गत्यात्मक रूप में प्रकट करने की रचना को कविता कहते हैं।

कविता का भाव पक्ष...

कविता का भाव पक्ष वो पक्ष होता है, इसमें कवि का चिंतन, उसकी सोच तथा उसका संदेश छिपा होता है। कविता के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है और कविता में निहित उसका संदेश क्या है, वही कविता का भाव पक्ष है।

कविता का कला पक्ष...

कविता का कला पक्ष वह पक्ष होता है, जिसके द्वारा कवि अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है। इसमें कवि का शिल्प चातुर्य दिखाई पड़ता है। इस शिल्प चातुर्य में अलंकारों का प्रयोग करना, भाषा शैली तथा छंद आदि प्रमुख तत्व होते हैं निश्चित कविता का शिल्प सौंदर्य निखार आता है

दिये गये वाक्यों के शुद्ध रूप इस प्रकार होगा...

(1) लड़कों की सभा हो रहा था।

शुद्ध रूप ► लड़कों की सभा हो रही थी।

(2) अजय यह पुस्तकें पढ़ी।

शुद्ध रूप ► अजय! यह पुस्तक पढ़ो।

अथवा

शुद्ध रूप ► अजय ने ये पुस्तक पढ़ी।

(3) हम हमारे घर जा रहे हैं।​

शुद्ध रूप ► हम अपने घर जा रहे हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए --

(क) मैं शुक्रवार के दिन तुम्हारे ऑफिस आऊँगा I

(ख) वह विलाप करके रोने लगा I

(ग) हमारे माताजी का आज व्रत है I

https://brainly.in/question/14567623

═══════════════════════════════════════════

साहित्य और जीवन का घोर संबंध है वाक्य शुद्धि कीजिये।

https://brainly.in/question/11586682

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by JONE45AVENGERS
1

12.कविता से तात्पर्य उस रचना से है जिसमें भाव हो या कल्पना हो यहां लालित्य हो |

कविता अनेक प्रकार के होते हैं |

कविता हमें विभिन्न प्रकार के भाव प्रकट करते हैं जैसे दुख और सुख आदि |

इसलिए इसे कविता कहा जाता है |

13. 1) लड़कों के सभा हो रहे हैं |

2) अजय ने यह पुस्तक पड़ा |

3) हम उसके घर जा रहे हैं |

\huge\boxed{\fcolorbox{red}{blue}{Brainly\:Killer}}

<marquee>❤BOSS❤

☆----JONE----☆

GIVE THANKS ---- ▪︎▪︎▪︎▪︎

Similar questions