प्रश्न 12 - पेट-दर्द होने पर अपने कक्षा अध्यापक से घर जाने की अनुमति माँगते हुए संवाद लिखिए।
Answers
Answer:
(स्कूल का नाम)
सेवा में,
कक्षा अध्यापक
महाशय,
मैं (अपना नाम) आपके कक्षा का छात्र हूं स्कूल आने के बाद अचानक से मेरे पेट में दर्द शुरू हो गया जिसके वजह से मैं सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं.
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे घर जाने की अनुमति दे जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा.
धन्यवाद .
आपका आज्ञाकारी
छात्र
नाम =
कक्षा =
क्रमांक=
पेट-दर्द होने पर अपने कक्षा अध्यापक से घर जाने की अनुमति माँगते हुए संवाद लिखिए।
अध्यापक : रमा क्या हुआ , तुम इतना क्यों रो रही हो ?
छात्र : मेरे पेट में बहुत दर्द हो रही है ?
अध्यापक : कब से हो रही है ?
छात्र : घर से तो ठीक आई थी , अभी थोड़ी देर पहले बहुत दर्द शुरू होने लगा |
अध्यापक : सुबह तुमने क्या खाया था ?
छात्र : सुबह मैंने कुछ नहीं खाया |
अध्यापक : इसी कारण तुम्हें दर्द हो रही है , बच्चे सुबह रोज़ खाना खा कर आना चाहिए |
छात्र : आप मुझे घर जाने की अनुमति दे दें , मैं घर जाना चाहती हूँ |
अध्यापक : तुम घर जाना चाहती हो , तो जाओ , अपने घर से किसी को बुलवा लो अकेले मत जाना |
छात्र : हांजी , धन्यवाद |
अध्यापक : ध्यान से जाना और अपनी सेहत का ध्यान रखो |
#SPJ3