प्रश्न 13. समुद्री तरंगों के अपरदन एवं निक्षेपण से बनने वाली स्थलाकृतियों के नाम बताइए।
उत्तर:-
Answers
जल के प्रवाह के कारण किसी स्थान पर कटाव या जमाव के कारण दो प्रकार की स्थल आकृतियों का निर्माण होता है अपरदन और निक्षेपण |
- अपरदन एक गतिशील प्रक्रिया है जबकि निक्षेपण एक स्थिर प्रक्रिया है |
- समुद्री तरंगों से निर्मित अपरदनात्मक स्थलाकृतियां
- प्रवाहित जल से हुए कटाव के कारण |
- जैसे भरगु , लघुनिवेशिका, कंदरा, वातछिद्र, मेहराब, गुहास्तंभ, तरंग घर्षित वेदिका आदि |
- समुद्री तरंगों के निक्षेपण से बनने वाली स्थलाकृतियां
- प्रवाहित जल से हुए जमाव के कारण |
- जैसे पुलिन, कस्प पुलिन, स्पिट, रीधिका, अपतट रोधिका, हुक, लूप, संयोजन रोधिका, लैगून व खाड़ी रोधिका तथा टॉमबोलों आदि |
Related Questions
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 125 शब्दों में दीजिए :
(i) अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में स्थित द्वीप समूहों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करें।
(ii) नदी घाटी मैदान में पाए जाने वाली महत्त्वपूर्ण स्थलाकृतियाँ कौन-सी हैं? इनका विवरण दें।
(iii) यदि आप बद्रीनाथ से सुंदर वन डेल्टा तक गंगा नदी के साथ-साथ चलते हैं तो आपके रास्ते में । कौन-सी मुख्य स्थलाकृतियाँ आएँगी?
https://brainly.in/question/12254292