प्रश्न-13रिचरलागत दीर्घकाल में समाप्त होजाती है, kyo
Answers
Explanation:
दीर्घकाल में कोई भी लागत स्थिर नहीं हो सकती, क्योंकि दीर्घकाल वह अवधि है जिसमें सभी आगतें परिवर्ती हो जाती है। एक आगत का कुल उत्पाद क्या होता है? कुल उत्पाद (TP) को एक निश्चित समयावधि में दिए गए आगतों से एक फर्म द्वारा उत्पादित की गई वस्तुओं अथवा सेवाओं की कुल मात्रा के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।
O स्थिर लागत दीर्घकाल में समाप्त हो जाती है क्यों?
► स्थिर लागत दीर्घकाल में समाप्त हो जाती है, क्योंकि दीर्घकाल वह समयावधि होती है, जिसमें उत्पादन की सभी आगतें परिवर्ती हो जाती हैं, अर्थात उत्पादन के सभी कारक दीर्घकालीन अवधि में स्थिर नही रहते, यानि उनमें परिवर्तन निश्चित होता है। सभी उत्पादन कारक अल्पकालीन अवधि के लिये ही प्रभावी होते हैं, इसलिये दीर्घकालीन अवधि के कारकों के स्थिर न रहने के कारण लागत में भी परिवर्तन होता है, इसलिये स्थिर लागत दीर्घकाल में समाप्त हो जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
क्या अर्थशास्त्र में पूर्ति तथा स्टॉक समानार्थी है उदाहरण दीजिए ।
https://brainly.in/question/29392002
..........................................................................................................................................
बाजार मूल्य सामान्य मूल्य के बराबर होने की प्रवृत्ति रखता है स्पष्ट कीजिए ।
https://brainly.in/question/29770933
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○