Social Sciences, asked by MohammedAmir7581, 1 year ago

प्रश्न 14.
अमृता देवी ने किस वृक्ष को काटने का विरोध किया था?

Answers

Answered by bharatiSharma
3

Answer:

Amrita Devi forbids to cutting of khejdi tree.

Answered by shishir303
1

अमृता देवी ने खेजड़ी वृक्ष को काटने का विरोध किया था।

अमृता देवी विश्नोई जोधपुर जिले के खेजड़ली गांव की निवासिनी थीं। जब उनके गांव में जोधपुर के महाराजा अभयसिंह के आदेशानुसार खेजड़ी के वृक्ष काटे जा रहे थे तो अमृता देवी विश्नोई ने इसका विरोध किया। वह अपनी तीन पुत्रियों के साथ खेजड़ी के वृक्ष से लिपट गई। राजा के सैनिकों ने विरोध करने पर अमृता देवी और उनकी तीनों पुत्रियों के सिर धड़ से अलग कर दिए। उस दिन मंगलवार का दिन था जो कि काला मंगलवार के नाम से जाना जाता है।

Similar questions