Social Sciences, asked by divyasharma483, 1 year ago

प्रश्न 5.
खानवा का युद्ध कब व किसके मध्य हुआ था?

Answers

Answered by rani76418910
1

Answer:

मुगलों और राजपूतों ने 16 मार्च, 1527 को खानवा की निर्णायक लड़ाई में मुलाकात की। खानवा आगरा से लगभग 60 किलोमीटर पश्चिम में है। मुगलों और राजपूतों के बीच महाकाव्य लड़ाई यहां लड़ी गई थी। मुगल सम्राट बाबर और राणा के नेतृत्व में राजपूत सेनाओं के आक्रमणकारी बलों के बीच आधुनिक भारत में लड़ी गई दूसरी प्रमुख लड़ाई थी। युद्ध में मुगल वंश की जीत ने भारत में मुगल वंश को मजबूत किया।

Similar questions