Social Sciences, asked by sandeepmishra6757, 1 year ago

प्रश्न 2.
पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गौरी के मध्य कौन-से दो प्रसिद्ध युद्ध हुए थे?

Answers

Answered by Divyansh0007
0

Answer:

tarain Ka yuddh.......

Answered by bhatiamona
0

Answer:

पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच तराइन के दो प्रसिद्ध युद्ध हुए थे जो कि तराइन के प्रथम युद्ध और तराइन के द्वितीय युद्ध के नाम से मशहूर थे।

दोनों युद्ध 1191 ईसवी और 1192 ईसवी में तराइन के मैदान पर लड़े गए थे। पृथ्वीराज चौहान दिल्ली और अजमेर का चौहान वंश का यशस्वी और बहादुर शासक था। जबकि मोहम्मद गोरी एक अफगान आक्रमणकारी लुटेरा था, जो कि भारत में लूट के मकसद से घुसने की फिराक में था। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसने  भारत पर आक्रमण करने की ठानी और उसका सबसे पहला सामना पृथ्वीराज चौहान से हुआ। दोनों के बीच 1192 ईस्वी में हरियाणा के करनाल जिले के निकट तराइन नामक स्थान पर 1191 में भयंकर युद्ध हुआ। जोकि तराइन के प्रथम युद्ध के नाम से जाना जाता है। युद्ध में पृथ्वीराज चौहान और उसकी सेना ने मोहम्मद गौरी का बड़ी वीरता पूर्वक सामना किया और मोहम्मद गौरी की सेना को बुरी तरह खदेड़ दिया। मोहम्मद गोरी को जान बचाकर भागना पड़ा और वह युद्ध हार गया।

लेकिन एक वर्ष बाद 1192 में मोहम्मद गोरी सेना लेकर पृथ्वीराज चौहान से लड़ने के लिए फिर आ धमका।  इस बार फिर तराइन के मैदान पर ही दोनों पक्षों के बीच युद्ध हुआ। लेकिन इस बार मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को परास्त कर दिया और पृथ्वीराज चौहान को बंदी बना लिया। यह युद्ध था जिसने भारत के इतिहास को बदल कर रख दिया और इस युद्ध के कारण मुस्लिम आक्रांताओं को भारत में प्रवेश करने का मौका मिल गया।

Similar questions