Social Sciences, asked by MEVIRICK9788, 11 months ago

प्रश्न 7.
मीराँबाई का जन्म स्थान बताइए।

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

मीराबाई के जन्म के विषय में कोई स्पष्ट व सटीक प्रमाण नहीं है, लेकिन जो सबसे अधिक प्रचलित मत है उसके अनुसार मीराबाई का जन्म जोधपुर के पास चोकड़ी नामक गांव में सन् 1516 ई. (संवत् 1573) में हुआ था। उनके पिता राव रत्न सिंह थे।

मीराबाई हिंदी की एक महान कवियत्री रही हैं जिन्होंने जो अपनी कृष्ण भक्ति के लिए प्रसिद्ध रही हैं। उन्होंने कृष्ण भक्ति से ओतप्रेत अनेक पदों की रचना की है। उन्होंने अपना पूरा जीवन कृष्ण की आराधना और भक्ति में बिता दिया। वह कृष्ण को अपना पति मानती थीं। उनका विवाह मेवाड़ के राणा सांगा के पुत्र महाराणा भोजराज से हुआ था। लेकिन उनके पति की मृत्यु जल्दी हो गई। इसके बाद मीराबाई को संसार से विरक्ति हो गई और उन्होंने कृष्ण भक्ति में ही अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Similar questions