Social Sciences, asked by mrohit62421, 9 months ago

प्रश्न 15.
किन्हीं चार खाद्यान्न फसलों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by bharatiSharma
1

Answer:

wheat,Rice,Gram and Mustered.

Answered by shishir303
4

चार प्रमुख खाद्यान्न फसलों के नाम इस प्रकार हैं...

गेहूं — यह एक रबी की फसल होती है। यह फसल अक्टूबर से नवंबर के बीच बोई जाती है तथा मार्च से अप्रैल के बीच काटी जाती है। यह पूरे विश्व और भारत की सबसे प्रमुख फसल है।

चावल — ये खरीफ की फसल है। यह जून से जुलाई के बीच बोई जाती है और सितंबर से अक्टूबर के बीच काटी जाती है। चावल भी विश्व की प्रमुख फसलों में से एक है।

मक्का — यह खरीफ की फसल है जो जून-जुलाई के बीच हुई जाती है और सितंबर-अक्टूबर के बीच काटी जाती है।

चना — यह रबी की एक प्रमुख फसल है जो अक्टूबर-नवंबर के बीच हो जाती है और मार्च-अप्रैल के काटी जाती है।

Similar questions