Economy, asked by sorbharaj1, 3 months ago

प्रश्न 16 उत्पादनफलन की अपधारणा को समझाइये।
अथवा
कुल लागत तथा सीमांत लागत को समझाइये!​

Answers

Answered by Anonymous
2

किसी वस्तु का उत्पादन करते हैं तो इसके लिए उत्पत्ति के विभिन्न साधनों; यथा-भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन एवं साहस का सहयोग लेना होता है। अतः किसी वस्तु का उत्पादन इन साधनों की मात्रा पर निर्भर करता है। उत्पादन के साधनों एवं उत्पादन के बीच के सम्बन्ध को ही उत्पादन फलन कहते हैं।

आशा हैं ये आपकी मदद करेगा

Similar questions