Math, asked by rakeshdawarrakeshdaw, 4 months ago

प्रश्न-18 अल्पकाल में उत्पादन का पैमाना नहीं बदला जा सकता क्या
अथवा​

Answers

Answered by shishir303
1

अल्पकाल में उत्पादन का पैमाना बदला नहीं जा सकता, क्योंकि अल्पकाल वह समय अवधि होती है, जिसमें उत्पादन के कुछ साधन स्थिर होते हैं तथा कुछ साधन परिवर्ती होते हैं। इसलिए ऐसी स्थिति में उत्पादन के केवल परिवर्तित साधनों को ही बढ़ाया जा सकता है। जबकि दीर्घकालीन समयाविधि में उत्पादन के सभी साधन परिवर्ती होते हैं, इसलिए उत्पादन के सभी साधनों की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है और उत्पादन का पैमाना परिवर्तित किया जा सकता है।

अतः अल्पकाल में स्थिर लागत और परिवर्ती लागत, ये दो तरह की लागत होने के कारण अल्पकाल में उत्पादन का पैमाना बदला नहीं जा सकता। हाँ, दीर्घकाल में केवल एक ही परिवर्ती लागत होने के कारण उत्पादन का पैमाना बदला जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

क्या अर्थशास्त्र में पूर्ति तथा स्टॉक समानार्थी है उदाहरण दीजिए ।

https://brainly.in/question/29392002

..........................................................................................................................................

बाजार मूल्य सामान्य मूल्य के बराबर होने की प्रवृत्ति रखता है स्पष्ट कीजिए ।

https://brainly.in/question/29770933

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by annadanayaka569
0

अल्पकाल में प्रधान का पैमाना बदला नहीं दे सकता क्योंकि अल्पकाल बाद समय अवधि होती है जिसमें उत्पादन के कुछ साधन स्थिर होते हैं तथा कुछ साधन परिवर्तित होते हैं इसलिए ऐसी स्थिति में उत्पादन के केवल परिवर्तित साधनों को ही बढ़ाया जा सकता है जबकि दीर्घकालीन समय अवधि में उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित होते हैं इसलिए उत्पादन के सभी साधनों की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है और उत्पादन का पैमाना परिवर्तित किया जा सकता अतः अल्पकाल में स्थिर लागत और परिवर्तन लागत यह दोनों तरह की लागत होने के कारण अल्पकाल में उत्पादन का पैमाना बदला नहीं जा सकता हां दीर्घकाल में केवल एक ही परिवर्तन लागत होने के कारण उत्पादन का पैमाना बदला जा सकता है

Similar questions