Social Sciences, asked by haijps5596, 1 year ago

प्रश्न 19.
बीमा की आवश्यकता बताइए।

Answers

Answered by singh102030arpit
1

Answer:

I think it will help to moon a 6

Answered by bhatiamona
2

Answer:

बीमा की आवश्यकता — मानव के जीवन में अनेक तरह के जोखिम और खतरे आते-जाते रहते हैं। कुछ ऐसे संकट या आपदाएं भी होती हैं जिनके बारे में मनुष्य को कोई अनुमान नहीं हो पाता और वह अचानक आती हैं, इसलिए इनमें जोखिम तो रहता ही है। मानव को अपने जीवन से संबंधित या अपनी संपत्ति आदि से संबंधित भविष्य में घटने वाली किसी घटना का कोई अनुमान नहीं होता ऐसे में आवश्यकता हो जाती है कि अपने जीवन में घटन वाली इन घटनाओं के जोखिमों से होने वाले आर्थिक नुकसान की सुरक्षा के लिए पहले से ही कुछ उपाय कर ले, ताकि यदि उसके जीवन को कोई आघात पहुंचे, उसकी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचे तो वह या उसके परिजन आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें। इसी उद्देश्य की पूर्ति के तहत ‘बीमा प्रणाली’ का आविष्कार हुआ। बीमा प्रणाली भविष्य में घटित किसी भी अंजानी घटना से होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए मनुष्य को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन देती है और मनुष्य के नुकसान के स्तर को कम करती है।

Similar questions