Social Sciences, asked by maninderchahal28271, 11 months ago

प्रश्न 2.
अंग्रेजों ने भारत का आर्थिक शोषण किस प्रकार किया?

Answers

Answered by abhijeetgorai836
3

Answer:

सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश को ऐसी स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया कि अब यहां की अर्थव्यवस्था को ठीक-ठीक बनाए रखने के लिए भी कर्ज लेने की नौबत आ जाती है. रुपए की कीमत गिर गई है जो ब्रिटिश राज में 4 रुपए 1 डॉलर था अब वो 70 पार कर चुका है. गाहे-बगाहे ये बातें सामने आ ही जाती हैं कि भारत से विदेशी लूट कर ले गए. शशी थरूर ने तो इसके लिए किताब भी लिखी 'The Inglorious Empire: What the British Did to India' लेकिन फिर भी कई सवाल खड़े रहे कि आखिर कितना पैसा लूटा गया? ब्रिटिश अफसरों की क्या वर्किंग टेक्नीक थी, उन्होंने क्या लूटा और क्या हुआ नतीजा?

इन सब बातों का जवाब कुछ हद तक अब मिल गया है. अब हमारे पास एक फिगर है कि आखिर कितना पैसा अंग्रेज हमारे देश से लूटकर ले गए. जानी मानी अर्थशास्त्री उत्सा पटनायक के ने हाल ही में एक रिसर्च पेपर लिखा है जिसे कोलंबिया यूनिवर्सिटी प्रेस ने पब्लिश किया है.

Similar questions