प्रश्न 5.
मेजर बर्टन की हत्या कहाँ की गई?
Answers
Answered by
0
Answer:
mejor Barton ki hatya Kota m ki gayi thi.
Answered by
0
मेजर बटन की हत्या राजस्थान के कोटा शहर में की गई थी।
यह भारतीय स्वाधीनता संग्राम के समय की घटना है। कोटा की जनता में अंग्रेजों के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्याप्त था। 1857 का स्वतंत्रता संग्राम आरंभ हो चुका था। 15 अक्टूबर 1857 को कोटा के महाराज की दो सैनिक टुकड़ियों ने विद्रोह कर दिया और वह क्रांतिकारियों से मिल गए। क्रांतिकारियों ने कई अंग्रेज अधिकारियों को मार दिया। उन्होंने सबसे पहले कोटा के महाराज को नजरबंद किया और उनसे मेजर बर्टन का खात्मा करने की अनुमति के कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। फिर क्रांतिकारियों ने पूरे शहर पर कब्जा कर लिया और मेजर बर्टन की हत्या कर दी। उसके बाद उन्होंने मेजर बर्टन का कटा सिर पूरे शहर में घुमाने के बाद उसे तोप से उड़ा दिया। क्रांतिकारियों ने मेजर बटन के दो बेटों को भी मौत के घाट उतार दिया था।
Similar questions