प्रश्न 2 "बिलासा" पाठस्य सारांश शतशब्देषु हिन्दीभाषया लिखत-
Answers
Answered by
0
बिलासा की उम्र hindibhashaya
Answered by
0
बिलासा पाठ का सारांश निम्न प्रकार से लिखा गया है।
- लेखक को कहीं पास ही जाना था तो उन्होंने सेकंड क्लास का टिकट खरीदा।
- लेखक को लगा कि सेकंड क्लास में भीड़ कम होगी , तो उन्हें अपनी अगली रचना के लिए कहानी सोचने का वक्त मिल जाएगा परन्तु उनकी आशा के विपरीत बहुत भीड़ थी।
- लेखक के सामने एक नवाब , पालथी मार कर बैठे थे।
- उस नवाब ने ट्रेन में अपना समय बिताने के लिए दो खीरे लिए थे।
- नवाब ने लेखक से खीरा खाने का आग्रह किया परन्तु लेखक ने मना कर दिया। उस नवाब ने खीरे छीले, धोए , अपने मुख के पास एक खीरा लाकर उसकी खुशबू ली , मुंह में आयी लार को निगल लिया फिर खीरा खिड़की के बाहर फेंक दिया। उसने दूसरे खीरे के साथ भी यही किया तथा डकार भी ली।
- यह देखकर लेखक हैरान होता है और सोचता है कि यदि बिना खीरा खाए पेट भर जाता है तथा डकार भी आ जाती है तो बिना पात्र तथा सोच के कहानी भी लिखी जा सकती है।
Similar questions