Geography, asked by susanstamang4732, 11 months ago

प्रश्न 2.
इन्दिरा गाँधी नहर से राजस्थान के किन-किन जिलों में सिंचाई सुविधा मिल रही है?

Answers

Answered by shishir303
1

‘इंदिरा गांधी नहर’ से राजस्थान के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और चुरू जैसे जिलों में सिंचाई सुविधा मिल रही है। ‘इंदिरा गांधी नहर’ परियोजना को ‘मरू गंगा’ के नाम से भी जाना जाता है। इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में जहां से होकर गुजरती है वहां कृषि विकास संभव हुआ है, मरुस्थल के विस्तार पर रोक लगी है, सूखे व अकाल पर भी नियंत्रण लगा है, पेयजल आपूर्ति संभव हुई है, जल विद्युत का भी उत्पादन किया जाने लगा है, पशुधन का विकास हुआ है, मत्स्य पालन उद्योग फला फूला है एवं पर्यटन का भी विकास हुआ है।

Similar questions