Geography, asked by junaid5439, 1 year ago

प्रश्न 3.
जल विभाजक रेखा से आप क्या समझते हैं?

Answers

Answered by shishir303
2

किन्ही दो अपवाह क्षेत्रों के बीच की ऊंची जमीन जो उस क्षेत्र  में पड़ने वाले वर्षा के पानी को दो भागों में विभाजित करती है, उसे ‘जल विभाजक रेखा’ कहा जाता है। उदाहरण के लिए राजस्थान में जल विभाजक रेखा अरावली पर्वत श्रंखला है यह पर्वत श्रंखला वर्षा के जल को दो भागों में बांटती है। ये पर्वत श्रंखला बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाले मानसून को रोककर वर्षा कराती है।

Similar questions