Social Sciences, asked by triggerAVS9635, 1 year ago

प्रश्न 2.
किस समिति की सिफारिश के आधार पर पंचायती राज व्यवस्था में त्रिस्तरीय योजना लागू की गयी
(अ) बलवंत राय मेहता समिति
(ब) सादिक अली समिति
(स) शिवचरन माथुर समिति
(द) हरिश्चन्द्र माथुर समिति

Answers

Answered by rani76418910
2

Answer:

(अ) बलवंत राय मेहता समिति

Explanation:

बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिश के आधार पर पंचायती राज व्यवस्था में त्रिस्तरीय योजना लागू की गयी । उनकी प्रणाली के तीन स्तर हैं: ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर), मंडल परिषद या ब्लॉक समिति या पंचायत समिति (ब्लॉक स्तर), और जिला परिषद (जिला स्तर)। इसे 1992 में भारतीय संविधान के 73 वें संशोधन द्वारा औपचारिक रूप दिया गया था।तीसरी पीढ़ी की पंचायतों में चेयरपर्सन के पदों सहित महिलाओं और अन्य कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान है।

Similar questions