प्रश्न 2.
महाराणा साँगा का राज्याभिषेक कब हुआ?
Answers
Answer:
30 January 1528 mein hua
महाराणा सांगा का राज्याभिषेक 1509 ईसवी में हुआ था।
महाराणा सांगा मेवाड़ के शासक थे। महाराणा सांगा अंतिम हिंदू सम्राट थे जिनके झंडे के तले राजस्थान के सारे राजपूत एकत्र हुए थे। महाराणा सांगा अत्यंत शूरवीर राजपूत राजा थे। इनके बारे में कहा जाता है कि इनके शरीर पर सैकड़ों घाव होते थे। ये जीवन भर युद्ध में संलग्न रहे थे और उन्होंने इतने युद्ध लड़े कि इनके शरीर पर अनगिनत घाव हो गए थे। खानवा के युद्ध में उन्होंने अपने झंडे के तले राजस्थान के सारे राजपूताना राजाओं को एकत्रित कर लिया और बाबर से युद्ध किया। 227 ईसवी में दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ हालांकि इस युद्ध में राणा सांगा की पराजय हो गई थी और वह घायल अवस्था में अपने विश्वासपात्र सैनिकों द्वारा बचा लिए गए थे। 1528 ईसवी में इनकी मृत्यु के बाद बाबर के रूप में मुगलों का भारतवर्ष पर स्थायी रूप से शासन स्थापित हो गया और इनकी मृत्यु के बाद राजपूतों की एकता टूट गई और वे कमजोर हो गए।