Social Sciences, asked by simrah7292, 1 year ago

प्रश्न 4.
अमृता देवी कहाँ की रहने वाली थी?

Answers

Answered by mayank10880
3

Answer:

khejarli village of Jodhpur district.

Answered by bhatiamona
2

Answer:

‘अमृता देवी’ जोधपुर जिले के खेजड़ली गांव की रहने वाली थीं।

वह विश्नोई समाज से आती थीं। जब जोधपुर के महाराजा अभयसिंह ने खेजड़ी के वृक्ष काटे जाने की आज्ञा दी और उनकी आज्ञा के अनुसार राजा के सैनिक खेजड़ी के वृक्ष काट रहे थे तो अमृता देवी ने इसका विरोध किया क्योंकि खेजड़ी के वृक्षों में घोर आस्था थी। वह विरोध करते हुये अपनी तीन बेटियों के साथ खेजड़ी के वृक्षों से लिपट गईं। तब जोधपुर के राजा अभय सिंह के सैनिकों ने चारों अमृता देवी और उनकी तीनों बेटियों के तलवार द्वारा उनके सर धड़ से अलग कर दिए। राजस्थान के इतिहास में इस दिन को ‘काला मंगलवार’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि उस दिन मंगलवार था।

Similar questions