Hindi, asked by sunitabafna1983, 5 hours ago

प्रश्न-2 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों मेंगूंथा जाऊं
चाह नहीं प्रेमी माला मेंबिंधप्यारी को ललचाऊं।
चाह नहीं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊं,
चाह नहीं देवों के सिर पर चढूं भाग्य पर इठलाऊं।
मुझे तोड़ लेना वनमाली देना उस पथ पर तुम फेक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ पर जावे वीर अनेक।
क) पुष्प किस के आभूषणों में सजना नहीं चाहता?
ख) पुष्पक किसेललचाना नहीं चाहता? -प्रेमी माला मीषियमाटी
ग) पुष्पा अपने भाग्य पर किस कार्य से गर्वित नहीं होना चाहता?
घ) पुष्प माली से किस रास्ते पर फेंकने की बात करता है?
ङ) वनमालीशब्द में कौन सा समास है?​

Answers

Answered by ankitm7000
2

Answer:

क) सुरबाला के गहनों में।

ख) प्रेमी-माला में बिंध

प्यारी को।

ग) देवों के सिर पर चढ़ने से।

घ) जिस पथ पर अनेक वीर जाए उस पथ पर।

ङ) सम्बन्ध तत्पुरुष।

Explanation:

वनमाली –वन का माली। इसमें सम्बन्ध कारक की विभक्ति (का, के, की) का लोप हो जाता है, तो समास पद सम्बन्ध तत्पुरुष कहलाता है

Similar questions