Hindi, asked by fizask1811, 4 months ago

प्रश्न 2- निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर
कहानी लेखन कीजिए तथा उचित शीर्षक
देकर मिलने वाली सीख भी लिखिए। 5
राजा द्वारा लोंगो की परीक्षा------नगर
के मुख्य द्वार के बीचोबीच एक बड़ा- सा
पत्थर रखना--- लोगों का पत्थर का
देखना--------किसी के द्वारा उसे उठाने
का प्रयास न करना-------एक गरीब
मजदूर का वहाँ से गुजरना------- पत्थर
का देखना व उसे हटाना------- ,पत्थर के
नीचे एक थैला------- सोने के सिक्कों का
मिलना------- सीख।​

Answers

Answered by landage1974
0

Answer:

बहुत समय पहले की बात है।रामनगर नामक एक नगर था। वह बहुत सुखी राज्य था।

एकबार राजा ने उनकी परीक्षा लेने की सोची |राजाने नगर के द्वारपर एक बडा-सा पत्थर रखा | राज्य के लोग ऊसे देखते परंतु कोई उठाने का प्रयत्न न करते। हर कोई उस पत्थर को भलाबुरा कहते।

एक दिन एक गरीब मजदूर वहासे जा रहा था।वह वहाॅ जाकर उस पत्थर को हटाने लगा | उसने पत्थर को हटाया। तो उसे एक थैला मिला। उस थैले मे बहुत सारे पैसे थे।

सीख- परिश्रम का फल मीठा होता है।

Similar questions